सिद्वार्थनगर। सिद्धार्थ नगर सिविल कोर्ट में आज गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब हल्ला मचा की कोर्ट़ परिसर में बम रखा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स व बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और जांच पड़ताल में बम नकली निकला।
बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी तरह की संदिग्ध सूचना पर कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची थी जब एक झोले में पट़ाखे बरामद हुए थे।
घटनाक्रम पर नज़र डाले तो कोर्ट के अधिवक्ता रामफेर यादव के तख्ते के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल पर एक घड़ी लगा संदिग्ध बम जैसी चीज रखी थी। वहां से गुजर रहे कोर्ट के मुहर्रिर की नज़र उस पर पड़ी, फिर उसे शक हुआ तो आसपास के वकीलों को बुलाया। इसके बाद उस पर पानी फेंका गया और एक डंडे की सहायता से उस बम जैसी चीज को भीड़ वाले स्थान से दूर एक पेड़ पर लट़का दिया गया।
सूचना मिलते ही पर पुलिस महकमा पहुंचा और बम जैसी चीज़ की जांच की जो कि नकली बम निकला।
सवाल यह कि एक सप्ताह के भीतर कोर्ट परिसर में दो बार बम जैसी चीज़ मिलने व अफरा-तफरी मची है, यह साजिश कौन कर रहा है ?
सुहेल सिद्दीकी,लखनऊ
Edited by...सचिन श्रीवास्तव
12-04-2018
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.