आईपीएल 2018 के फाइनल में रविवार को चेन्नई ने केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बड़े अंतर से पराजित किया.
खास बातें.......
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया है. आईपीएल 2018 के फाइनल में रविवार को चेन्नई ने केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बड़े अंतर से पराजित किया. चेन्नई के लिए हरफनमौला शेन वॉटसन ने फाइनल में चमक दिखाते हुए महज 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन की पारी खेली. इस खिताबी जीत की चकाचौंध के बीच चेन्नई टीम की ओर से बनाए एक रिकॉर्ड पर ज्यादातर लोगों को ध्यान ही नहीं गया. फाइनल के दिन चेन्नई की ओर से 10 छक्के लगे, इनमें से आठ अकेले शेन वॉटसन ने ही जमाए. टूर्नामेंट में धोनी की टीम ने कुल 145 छक्के जमाए. इसके साथ ही धोनी की टीम आईपीएल के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है.
चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के रिकॉर्ड को तोड़ा जिसमें आईपीएल 2016 में 142 छक्के जड़े थे. आईपीएल के उस सीजन में विराट कोहली अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 38 छक्के लगाए थे. आईपीएल के किसी एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए जाने वाले सर्वाधिक छक्के हैं. इस सीजन में कोहली को आरसीबी टीम के अपने दो सहयोगी बल्लेबाजों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का भी जबर्दस्त सहयोग मिला था जिन्होंने क्रमश: 37 और 21 चौके लगाए थे.
सचिन श्रीवास्तव,लखनऊ
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.