ऑल जेएंडके मेघ सुधार सभा द्वारा जम्मू में कबीर जी महाराज का 620 वां प्रकाश दिवस मनाया गया जम्मू के रेहाड़ी में स्थित कबीर मंदिर सभा में सैकड़ों के हिसाब से लोगों ने आकर कबीर महाराज के दर्शन किए एवं सत्संग एवं प्रसाद ग्रहण किया जहां पर कबीर जी के भजन कीर्तन का भी भव्य प्रोग्राम रहा उपस्थित सभा में महासचिव नरेंद्र दत्त ने मीडिया को जानकारी दी कि कबीर जी हमेशा सत्य की बात करते थे उन्होंने पूरी दुनिया में शांति का पाठ दिया है उन्होंने सभी धर्मों में अपनी वाणी के द्वारा विशेष स्थान बनाया है आज दुनिया के सभी धर्म कबीर जी की शिक्षाओं को मानते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मगहर में किया गया कार्यक्रम समान योग्य है उन्होंने कहा कि जम्मू की सभी बिरादरियों के लोग सभा में उपस्थित हैं तथा भाईचारे एवं एकता का संदेश दे रहे हैं उन्होंने कहा कि कबीर की शिक्षाओं को जो फॉलो करता है वह शांति और सत्य के मार्ग पर चलता है
ब्यूरो जम्बू - आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.