लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल विराट इंटरनेशनल में मंगलवार सुबह लगी भयंकर आग में अब तक एक बच्ची और एक महिला समेत पांच की मौत की हो चुकी है। तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की वजह से होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गया है ।
फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। विराट इंटरनेशनल में लगी आग ने बगल के एसएसजी इंटरनेशनल होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों ही होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं, पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों में से एक बच्ची, एक महिला और तीन अन्य की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य घायलों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। ऐसी घटना दोबारा न हो इसकी व्यवस्था की जाएगी। जोशी ने कहा कि मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवाई जाएगी। इसके बाद वह वहां से सीधे सिविल अस्पताल पहुंची और भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना ।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर अग्निकाण्ड में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायल हुए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है।
बता दें की लखनऊ चारबाग में होटल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसपर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, और घायलों को 50-40 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है । साथ ही इस मामले की जांच आईजी लखनऊ जोन को सौंप दी है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.