उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है ऋषिकेश एम्स में डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है डॉक्टरों की टीम ने आनन्द सिंह बिष्ट के कई मेडिकल टेस्ट किए जिसके बाद डॉक्टरों ने पाया कि योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट के आंतों में इन्फेंक्शन है उन्हें कब्ज की शिकायत थी डाक्टरों की टीम ने आनंद सिंह बिष्ट की एंडोस्कोपी कर उन्हें आराम करने की हिदायत दी है योगी के पिता आनन्द सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही स्पीकर प्रेमचन्द्र अग्रवाल भी उनका हालचाल पूछने के लिए एम्स पहुंचे लेकिन चिकित्सीय जांच जारी होने के कारण स्पीकर को भी बिना मिले ही लौटना पड़ा
आपको बता दें कि बीते मार्च में भी आंतों में इन्फेंक्शन और कब्ज की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ने पर आनन्द सिंह बिष्ट को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट में भर्ती करवाया गया था जहां उनका इलाज के वो स्वस्थ होकर घर लौटे थे.अब तीन महीने बाद दोबारा उन्हे ये शिकायत हुई है एम्स निदेशक रविकान्त ने बताया कि हमारा पूरा ध्यान आनन्द सिंह बिष्ट के स्वास्थ्य पर है डाक्टरों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुई है वो जल्द ही स्वस्थ्य होकर घर लौटेंगे वही स्पीकर प्रेमचन्द्र अग्रवाल के आनन्द सिंह बिष्ट को न मिलने देने पर निदेशक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मरीज के उपचार को लेकर रहती है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.