लखनऊ। प्रदेश में मंत्रियों का सरकारी बंगले से मोह नहीं छूट रहा है। अगर बात 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगले की हो तो मामला और भी खास हो जाती है। यह वही बंगला है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहते थे। अब इसी बंगले को यूपी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने लिए आवंटित किये जाने की मांग की है।
मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने यह मांग की है। सिद्धार्थ नाथ सिंह को वर्तमान में गौतमपल्ली में मंत्री आवास संख्या 19 आवंटित है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि उस बंगले में लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नही है जिस से स्टाफ और आगंतुकों को असुविधा होती है। पत्र में आगे लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगला खाली कराये जा रहे है तो उन्हें 4 विक्रमादित्य मार्ग या 5 विक्रमादित्य मार्ग में से कोई एक बंगला आवंटित कर दिया जाए।
बता दें की 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगला मुलायम सिंह को आवंटित था जबकि 4 विक्रमादित्य मार्ग पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को मिला था
4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगला
4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित अखिलेश यादव का आलीशान बंगला चर्चा में उस वक्त आया जब बंगला खाली करने से पहले अखिलेश यादव पर इसमें तोड़फोड़ करने के आरोप लगे। राज्य सम्पति विभाग अभी इस मामले में जांच कर रहा है। जिसके बाद अखिलेश यादव पर कार्रवाई की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.