बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने कुछ महीने पहले बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है. इरफान खान की इस खबर के साथ ही उनके फैन्स में दुख की लहर दौड़ गई थी. इरफान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी बीमारी को लेकर कई बार जानकारी दी और उनकी पत्नी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने इरफान की सेहत के लिए दुआ करने की अपील की थी. इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. इरफान खान के खत को एक अंग्रेजी ने छापा है. इरफान खान ने अपनी बीमारी और वे लंदन में कैसा महसूस कर रहे हैं, उसकी जानकारी दी है.
एहसास ने मुझे समर्पण और भरोसे के लिए तैयार किया. अब इसका जो भी नतीजा हो, ये भी मायने नहीं रखता ये मुझे कहां लेकर जाएगा, आज से आठ महीनों के बाद,या आज से चार महीनों के बाद, या दो साल बाद. सारी चिंताएं खत्म हो चुकी हैं…पहली बार, मुझे आजादी के सही मायने समझ में आए हैं.”
एहसास ने मुझे समर्पण और भरोसे के लिए तैयार किया. अब इसका जो भी नतीजा हो, ये भी मायने नहीं रखता ये मुझे कहां लेकर जाएगा, आज से आठ महीनों के बाद,या आज से चार महीनों के बाद, या दो साल बाद. सारी चिंताएं खत्म हो चुकी हैं…पहली बार, मुझे आजादी के सही मायने समझ में आए हैं.”
इरफान खान ने बताया है कि वे उस अस्पताल में हैं जो लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के बिल्कुल सामने है, लेकिन उन्हें इसे लेकर कोई खास एहसास नहीं हो रहा है. इरफान खान ने बीमारी और उससे संघर्ष के बारे में पूरी जानकारी दी है और बीमारी गंभीरता की ओर भी इशारा किया है. इरफान खान ने अपने दर्द के बारे में भी बताया है.
हालांकि वे लंदन में हैं, लेकिन उनकी फिल्में आना जारी हैं. इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ उस समय रिलीज हुई थी जब वे इलाज के लिए लंदन जा चुके थे. अब उनकी ‘कारवां’ रिलीज के लिए तैयार है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.