न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र की एक महिला ने भाजपा नेता समेत दो लोगों पर घर में घुसकर गैंगरेप करने का केस दर्ज कराया है। ये कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। रामकोट के एक गांव की निवासी महिला ने आरोप लगाया कि कई माह पूर्व वह घर में अकेली थी, परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे।
इसी बीच गांव के विपिन मिश्रा, लवकुश के साथ घर में घुस आए और उसे अकेली पाकर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना का विरोध करने पर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी चले गए। घटना को लेकर महिला ने रामकोट थाने में तहरीर दी। लेकिन आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की।
इस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसने दोनों आरोपियों के खिलाफ वाद दायर किया। मामले को कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 29 मई को पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर रामकोट पुलिस ने भाजपा नेता विपिन और लवकुश के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, छेड़छाड़ और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि मामले में नामजद विपिन मिश्रा मिश्रिख के सभासद है और भाजपा का मंडल अध्यक्ष है। थानाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
सुहेल सिद्दीकी ,लखनऊ
4।6।18
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.