टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सफलतापूर्वक यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। बेंगलुरु के एनसीए में बुधवार यो-यो फिटनेस टेस्ट पास करते ही उनका इंग्लैंड दौरे के लिए टिकट पक्का हो गया है। बता दें कि रोहित शर्मा का टेस्ट 15 जून को होना था लेकिन रूस में होने की वजह से वह साथी खिलाड़ियों संग यह टेस्ट नहीं दे पाए थे।
रोहित ने यो-यो टेस्ट पास होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यो-यो टेस्ट क्लियर अब जल्द ही आयरलैंड में मिलते हैं।' शमी, सैमसन और रायुडू के इस टेस्ट में फेल होने के बाद रोहित शर्मा.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के स्टैंडबाय के तौर पर अजिंक्य रहाणे को रखा गया था, लेकिन अब रोहित के यो-यो टेस्ट में पास हो जाने की वजह से इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। बता दें कि रोहित को यह टेस्ट पास करने के लिए 16.1 अंक चाहिए थे जो उन्होंने बड़ी आसानी से हासिल कर लिए।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रोहित टीम के इंग्लैंड पहुंचने पर इस फिटनेस टेस्ट को देना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें साफ कर दिया कि इस टेस्ट का भारत में अनिवार्य है।
रोहित शर्मा से पहले कप्तान विराट कोहली ने भी यह टेस्ट सबसे ज्यादा मार्जिन से पास किया था। कोहली के अलावा सुरेश रैना ने भी सभी को चौंकाते हुए यह टेस्ट क्लियर किया। बता दें कि यो-यो टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों में शमी, सैमसन और रायुडू हैं। इनसे पहले युवराज सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी भी इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.