आज की सत्ता न्यूज
शाहजहाँपुर: थाना जलालाबाद क्षेत्र की विधवा महिला किरन देवी पत्नी राम रतन ने दिनांक 28 मार्च 2012 को कुछ जमीन राजपाल सिंह से खरीदी महिला गरीब है उसके पास पैसा जादा नही था जमीन बेचने बाले भी उसी के समाज के थे लोगो के कहने पर उसने बैनामा नही कराया और एक स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी करा ली यह जमीन ग्राम ककराह के अंतर्गत है अब उस जमीन पर महिला अपना मकान बना रही थी जब राजपाल को पता चला की मकान बन रहा है उसने सत्ता पक्ष का सहयोग लेकर पुलिस से मिल कर निर्माण कार्य रुकवा दिया महिला न्याय के लिए थाने और तहसील के चक्कर काट रही है महिला ने एसडीएम जलालाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र दिया और पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की मकान का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है केवल लिंटर पड़ना शेष है।
योगी सरकार में लोगो को न्याय की उम्मीद है लेकिन सरकार के कुछ नेता बगैर जानकारी और पीड़ित का पक्ष सुने अपने कार्यकर्ता की मदद करने लगते है यह कहा का न्याय है। अंतिम विकल्प न्यूज ने कल इस प्रकरण पर ट्वीट के माध्यम से इस महिला की आबाज की उठाया था। लेकिन प्रकरण फिर थाना जलालाबाद के कोतवाल के पास ही जाँच के लिए पहुँचा लेकिन अभी तक कोई फैसला इस प्रकरण पर नही हुआ है। पुलिस को स्टाम्प पेपर पर लिखे गवाहों को बुला कर पूछताछ करना चाहिए।
डीपीएस कुशवाहा आज की सत्ता
शाहजहाँपुर: थाना जलालाबाद क्षेत्र की विधवा महिला किरन देवी पत्नी राम रतन ने दिनांक 28 मार्च 2012 को कुछ जमीन राजपाल सिंह से खरीदी महिला गरीब है उसके पास पैसा जादा नही था जमीन बेचने बाले भी उसी के समाज के थे लोगो के कहने पर उसने बैनामा नही कराया और एक स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी करा ली यह जमीन ग्राम ककराह के अंतर्गत है अब उस जमीन पर महिला अपना मकान बना रही थी जब राजपाल को पता चला की मकान बन रहा है उसने सत्ता पक्ष का सहयोग लेकर पुलिस से मिल कर निर्माण कार्य रुकवा दिया महिला न्याय के लिए थाने और तहसील के चक्कर काट रही है महिला ने एसडीएम जलालाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र दिया और पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की मकान का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है केवल लिंटर पड़ना शेष है।
योगी सरकार में लोगो को न्याय की उम्मीद है लेकिन सरकार के कुछ नेता बगैर जानकारी और पीड़ित का पक्ष सुने अपने कार्यकर्ता की मदद करने लगते है यह कहा का न्याय है। अंतिम विकल्प न्यूज ने कल इस प्रकरण पर ट्वीट के माध्यम से इस महिला की आबाज की उठाया था। लेकिन प्रकरण फिर थाना जलालाबाद के कोतवाल के पास ही जाँच के लिए पहुँचा लेकिन अभी तक कोई फैसला इस प्रकरण पर नही हुआ है। पुलिस को स्टाम्प पेपर पर लिखे गवाहों को बुला कर पूछताछ करना चाहिए।
डीपीएस कुशवाहा आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.