रामसनेहीघाट बाराबंकी पुलिस व राजस्व तथा खनन विभाग की शह पर विना रॉयल्टी व अनुमति के सैकड़ों ट्राली मिटटी खनन करके एक मानक बिहीन विद्यालय में डाली जा रही मिट्टी पर प्रशासन भी कुछ नही कर पा रहा ।।
मामल दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र गौकुला का है न्यू आधुनिक पब्लिक शिक्षण संस्थान गौकुला में वीणा अनुमति व रॉयल्टी के सैकड़ों ट्राली मिट्टी डाल कर गडडा नुमा मैदान को पाट डाला गया किन्तु खनन विभाग व पुलिस तथा राजस्व विभाग अपनी आर्थिक पूर्ति करके इस अवैध खनन को नही रोक सके। उक्त यह विद्यालय में शिक्षा इण्टर तक दी जा रही है बच्चों को बैठने की भी व्यवस्था मानक के अनुसार नही है । जब इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल ऑफ था मान्यता कहा तक है अथवा नही यह भी पता नही चल सका है ।
आश्चर्य तो इस बात का है कि भिटरिया -दरियाबाद सड़क किनारे चल रहे विद्यालय में ट्राली लदी मिटटी बेरोक टोक डाली जा रही थी किन्तु पुलिस व राजस्व विभाग व खनन विभाग सैकड़ो ट्राली मिट्टी डाल दी गई परंतु मिटटी कहा से आई और क्या कोई लिखित अनुमति ली थी इसकी भी जांच करना मुनासिब नही समझा ।
मामल दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र गौकुला का है न्यू आधुनिक पब्लिक शिक्षण संस्थान गौकुला में वीणा अनुमति व रॉयल्टी के सैकड़ों ट्राली मिट्टी डाल कर गडडा नुमा मैदान को पाट डाला गया किन्तु खनन विभाग व पुलिस तथा राजस्व विभाग अपनी आर्थिक पूर्ति करके इस अवैध खनन को नही रोक सके। उक्त यह विद्यालय में शिक्षा इण्टर तक दी जा रही है बच्चों को बैठने की भी व्यवस्था मानक के अनुसार नही है । जब इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल ऑफ था मान्यता कहा तक है अथवा नही यह भी पता नही चल सका है ।
आश्चर्य तो इस बात का है कि भिटरिया -दरियाबाद सड़क किनारे चल रहे विद्यालय में ट्राली लदी मिटटी बेरोक टोक डाली जा रही थी किन्तु पुलिस व राजस्व विभाग व खनन विभाग सैकड़ो ट्राली मिट्टी डाल दी गई परंतु मिटटी कहा से आई और क्या कोई लिखित अनुमति ली थी इसकी भी जांच करना मुनासिब नही समझा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.