प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर के प्रभारी चिकित्सक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से ही डाक्टर दहशत में है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर रंजित कुमार कुशवाहा रविवार की शाम को इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। उसी वक्त उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाला चिकित्सक को गाली देने लगा। डाक्टर ने उसका नाम पूछा तो उसने अपने को ब्लाक प्रमुख का भाई बताया। उसने डाक्टर को जान से मारने की धमकी दी।
धमकी मिलने पर डाक्टर परेशान हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के आलाधिकारी और मईल थानेदार को दी। अभी डाक्टर घटना के बारे में कर्मचारियों से चर्चा कर रही रहे थे कि कार सवार कुछ लोग अस्पताल पर पहुंच गए। डाक्टर ने कमरे में छिप कर अपनी जान बचाई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची।
डाक्टर से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मोबाइल नम्बर का डिटेल किया तो युवक की शिनाख्त हो गई। डाक्टर रंजित कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल की जांच कर बिना रजिस्ट्रेशन चलने पर उसके संचालक के खिलाफ तहरीर दी थी। उसी से खुन्नस खाए लोग जान के पीछे पड़े हैं। मईल के थानेदार मिथलेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.