मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक 13 साल की मासूम से बलात्कार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्कूल जा रही एक छात्रा को आरोपी मंदिर के दर्शन करवाने के नाम पर खेत में ले गया और वहां पर उससे दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची की चींख सुन कर खेत के मालिक ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे काेर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को स्कूल जा रही एक मासूम को आरोपी सरदार नामक व्यक्ति ने बच्ची को मंदिर दर्शन करवाने की बात कही । इस पर छात्रा उसके साथ चली गई।
रास्ते में सुनसान इलाका आने पर आरोपी ने उसे एक खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची की चींख सुनकर पास ही काम कर रहा खेत का मालिक वहां पहुंच गया । उसे देखकर आरोपी भागने लगा जिसे बाद में उसने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
फोटो के लिए देखें- http://v.duta.us/AwU_hgAA
*Follow all India Cricket Matches LIVE with VIDEOS. Add to group: +917825826934*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे काेर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को स्कूल जा रही एक मासूम को आरोपी सरदार नामक व्यक्ति ने बच्ची को मंदिर दर्शन करवाने की बात कही । इस पर छात्रा उसके साथ चली गई।
रास्ते में सुनसान इलाका आने पर आरोपी ने उसे एक खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची की चींख सुनकर पास ही काम कर रहा खेत का मालिक वहां पहुंच गया । उसे देखकर आरोपी भागने लगा जिसे बाद में उसने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
फोटो के लिए देखें- http://v.duta.us/AwU_hgAA
*Follow all India Cricket Matches LIVE with VIDEOS. Add to group: +917825826934*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.