इन्दौर,,,,,,,,,,,,
इन्दौर दिनांक 25/07/2018
आज कि सत्ता
कंस्ट्रक्शन कारोबारी के साथ घटना ,
14 लाख 80 हजार की लाटरी खुलने का बोलकर एक युवक से 1 लाख 65 हजार कि ठगी की गई | थाने मे सुनवाई नही हुई तो युवक पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा | एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने मामले कि जांच क्राइम ब्रांच को दी |
आशीष कुमार सिंह (35) पिता सत्यनारायण सिंह निवासी मांगलिया ने बताया वह कंस्ट्रक्शन का काम करता हे | उसे तीन माह पूर्व एस.के.रावत नाम के व्यक्ति का फोन आया | उसने कहा वह लक्ष्मी कुबेर धनवर्षा यंत्र प्राइवेट लिमिटेड से बोल रहा हे | आपकी 14 लाख 80 हजार कि लाटरी खुली हे | जल्द एक लिफाफा आपके पास आएगा जिसमें स्क्रेच करने पर दिखने वाले नंबर से आपको लाटरी का रुपया मिल जाएगा | कुछ दिन बाद लिफाफा आने पर उसने नंबर स्क्रेच किया तो बात सही लगी |उसने लिफाफे पर लिखे टोल फ्री नंबर पर काल कर पुछताछ कि तो उन्होंने 14 लाख 80 हजार कि लाटरी लगना बताया | जब आशीष ने उनसे लाटरी के रुपये लेने कि प्रक्रिया पुछी तो गिरोह ने लाटरी कि राशि उसके खाते मे ट्रांसफर करने के नाम पर अलग-अलग प्रक्रिया बताई ओर कभी 24 हजार , कभी 10 हजार तो कभी 22 हजार रुपये अपने खाते मे जमा करवा लिए | इस तरह 1 लाख 65 हजार रुपए ले लिए | जब उसे पता चला कि उससे ठगी हुई तो वह तनाव मे आ गया ओर पुलिस जनसुनवाई मे शिकायत कि |
रिपोर्टर - जितेन्द्र शर्मा
आज कि सत्ता
इन्दौर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.