सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल बंडा शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जिले के बन्डा-बिलसंडा मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बन्डा सीएचसी पर भर्ती कराया औए उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जिसमें पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बन्डा के चिकटिया गांव निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर घर से तिरपाल लेने के लिए निकले थे । तिरपाल लेकर अपने घर वापस जा रहे तीनों युवक जब बिलसन्डा मार्ग पर बंडा गांव पहुंचे तभी एक गाय को बचाने के चक्कर में उन्हें सामने से आ रहे तीव्र गति के ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया । देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि कुचलने के कारण दोनों युवकों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे । घायल युवक राघवेंद्र सिंह पुत्र सर्वेश सिंह ने बताया कि वह तीनो युवक चिकटिया निवासी हैं । अनीस पुत्र ओमप्रकाश व ओमकार पुत्र बच्चूलाल की मौके पर ही मौत हो गयी । ओमकार की शादी हुए लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं , ओमकार की पत्नी मानसी, दो बेटे राज गौतम 4 वर्ष व श्याममोहन गौतम 2 साल व पुत्री मानवी 6 वर्ष है । ओमकार के पिता बच्चूलाल ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने 279, 338, 427, 304-A धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है । दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
आज की सत्ता बंडा शाहजहाँपुर से बृजलाल कुमार
शाहजहांपुर जिले के बन्डा-बिलसंडा मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बन्डा सीएचसी पर भर्ती कराया औए उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जिसमें पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बन्डा के चिकटिया गांव निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर घर से तिरपाल लेने के लिए निकले थे । तिरपाल लेकर अपने घर वापस जा रहे तीनों युवक जब बिलसन्डा मार्ग पर बंडा गांव पहुंचे तभी एक गाय को बचाने के चक्कर में उन्हें सामने से आ रहे तीव्र गति के ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया । देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि कुचलने के कारण दोनों युवकों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे । घायल युवक राघवेंद्र सिंह पुत्र सर्वेश सिंह ने बताया कि वह तीनो युवक चिकटिया निवासी हैं । अनीस पुत्र ओमप्रकाश व ओमकार पुत्र बच्चूलाल की मौके पर ही मौत हो गयी । ओमकार की शादी हुए लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं , ओमकार की पत्नी मानसी, दो बेटे राज गौतम 4 वर्ष व श्याममोहन गौतम 2 साल व पुत्री मानवी 6 वर्ष है । ओमकार के पिता बच्चूलाल ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने 279, 338, 427, 304-A धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है । दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
आज की सत्ता बंडा शाहजहाँपुर से बृजलाल कुमार
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.