लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के साहित्यकार दम्पति का हुआ करनाल में सम्मान। ग्लोबल आईकॉन अवार्ड हासिल किया।
लक्ष्मणगढ़- 22 जुलाई 2018
हरियाणा के करनाल में आयोजित भव्य ग्लोबल आइकन अवार्ड -2018 कार्यक्रम में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के सिंगोदड़ा गांव की लाडली विमला महरिया "मौज" एवं उनके जीवन साथी सहकारिता विभाग में क्रय-विक्रय सहकारी समिति,लक्ष्मणगढ़ के प्रबंधक एवं साहित्यकार डॉ प्रदीप कुमार "दीप" को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में विमला महरिया एवं डॉ दीप ने अनेकों बार जिले को सम्मान दिलवाया है और एक उन्नत मुकाम हासिल किया है। विमला महरिया वर्तमान में राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,लक्ष्मणगढ़ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इनकी अनेकों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। और लेखन लगातार जारी है। वहीं डॉ प्रदीप सहकारिता विभाग में क्रय-विक्रय सहकारी समिति, लक्ष्मणगढ़ के प्रबंधक पर कार्यरत है।
अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि बालिवुड अभिनेता रजा मुराद, अभिनेत्री एवं एंकर सिमरन डिनज आहूजा, आल इंडिया अचिवर्स के निदेशक अभिषेक बच्चन,मानवता के प्रचारक स्वामी सारंग देव थे। देश की लगभग सौ हस्तियों का सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संस्थापक नरेंद्र अरोड़ा ने अतिथियों एवं सम्मानित हस्तियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.