इन्दौर26 जुलाई:श्रीमन्त महाराजा यशवंत राव क्लॉथ मार्केट एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री हंसराज जैन व सात अन्य व्यापारियों पर हमला करने वाले गुंडे दिनेश शर्मा व उसके साथी को कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया है।
सराफा थाना प्रभारी बुन्देलसिंह सुनेरिया ने बताया कि क्लॉथ मार्केट में महावीर चौक पर पार्किंग विवाद में छेत्र में हम्माली करने वाले गुंडे दिनेश शर्मा ने व्यापारी एशोसिएशन के अध्यक्ष हंसकुमार जैन व सहमंत्री हिम्मतलाल जैन के साथ दुकान में घुस कर मारपीट की थी इस दौरान सुमित अवस्थी व दिनेश बागोरा भी साथ में था मंगलवार को दिनेश शर्मा व राजू विश्वकर्मा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था बुधवार को आरोपी सुमित व दिनेश ने सराफा थाने में सरेंडर कर दिया था इन दोनों को भी जेल भेज दिया गया।
इन्दौर से
राजू मौर्य
आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.