लखनऊ के फैजुल्ला गंज इलाके में बाढ़ की आशंका माननीय जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ,अपर जिलाधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा लखनऊ चीफ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा ,डिवीजनल वार्डेन श्री कृपा शंकर मिश्रा ,डिवीजनल वार्डेन आर श्री प्रवीण श्रीवास्तव पोस्ट वार्डेन सुनीलतिवारी, ओमप्रकाश यादव डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री मती सरोज शर्मा की टीम के साथ फैजुल्लागंज,दाऊद नगर में जगह जगह जल भराव बाढ़ क्षेत्र का सघन निरिक्षण किया नागरिक सुरक्षा के वार्डेन बाढ़ क्षेत्र पर निगाह बनाये हुए है जहाँ भी लोगो को सहायता की आवश्यकता है वहाँ वार्डेन मदद कर रहे है।
रिपोर्टर
एस मौर्या
आज की सत्ता
लखनऊ
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.