गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में कल आयेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक
हथौड़ा चौराहा पर ऑटो, बस पूर्ण रूप से बंद रहेंगेगन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में कल आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक हथौड़ा चौराहा पर ऑटो, बस पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
आज की सत्ता शाहजहांपुर; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 जुलाई को होंने बाली किसान रैली की तैयारियों का निरिक्षण करने कल मंगलवार 17 जुलाई को आयेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कई जिलों के भाजपा जिलाध्यक्षो व वरिष्ठ नेताओं के साथ योगी 21 जुलाई को होने बाली किसान कल्याण रैली के सम्बन्ध में गन्ना शोध परिषद में समीक्षा बैठक कर रैली से सम्बंधित दिशा निर्देश देंगे। साथ ही सीएम योगी अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक लेंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में कल रोडबेज बस अड्डे से ऑटो,ईरिक्शा का संचालन पूर्णतया बन्द रहेगा। लखनऊ की ओर से आने बाले वाहन अटसलिया तिराहे से दियुरिया मोड़ से होते हुए मोहम्मदी की ओर भेजे जायेंगे,जहां से पुवायां निगोही होते हुए बरेली की ओर जायेंगे। बरेली की ओर से आने बाले वाहन हरदोई रोड़ की ओर भेजे जायेंगे। निगोही,पुवायां की ओर से आने बाले सभी बड़े वाहन बन्द रहेंगे। हरदोई बाईपास से पुत्तुलाल चौराहे से हथौड़ा चौराहे की ओर आने बाले सभी वाहन बन्द रहेंगे। मोहम्मदी जाने बाले मैजिक/ ऑटो/टैक्सी का संचालन मोहम्मदी रोड़ रेलवे के नये पुल के पास किया जाएगा। हरदोई शाहबाद जाने बाले ऑटो का संचालन हरदोई बाईपास चौराहे से होगा। जलालाबाद व फर्रुखाबाद जाने बाले वाहनों का संचालन बरेली मोड़ से तथा जंगबहादुरगंज जाने बाले वाहनों का संचालन जमुका दुराहे से होगा। हरदोई बाईपास चौराहे से शहर के अंदर आने बाले सभी वाहनों का आना पूर्णतया बन्द रहेगा। ऑटो/ ईरिक्शा सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक
हथौड़ा चौराहा पर ऑटो, बस पूर्ण रूप से बंद रहेंगेगन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में कल आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक हथौड़ा चौराहा पर ऑटो, बस पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
आज की सत्ता शाहजहांपुर; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 जुलाई को होंने बाली किसान रैली की तैयारियों का निरिक्षण करने कल मंगलवार 17 जुलाई को आयेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कई जिलों के भाजपा जिलाध्यक्षो व वरिष्ठ नेताओं के साथ योगी 21 जुलाई को होने बाली किसान कल्याण रैली के सम्बन्ध में गन्ना शोध परिषद में समीक्षा बैठक कर रैली से सम्बंधित दिशा निर्देश देंगे। साथ ही सीएम योगी अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक लेंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में कल रोडबेज बस अड्डे से ऑटो,ईरिक्शा का संचालन पूर्णतया बन्द रहेगा। लखनऊ की ओर से आने बाले वाहन अटसलिया तिराहे से दियुरिया मोड़ से होते हुए मोहम्मदी की ओर भेजे जायेंगे,जहां से पुवायां निगोही होते हुए बरेली की ओर जायेंगे। बरेली की ओर से आने बाले वाहन हरदोई रोड़ की ओर भेजे जायेंगे। निगोही,पुवायां की ओर से आने बाले सभी बड़े वाहन बन्द रहेंगे। हरदोई बाईपास से पुत्तुलाल चौराहे से हथौड़ा चौराहे की ओर आने बाले सभी वाहन बन्द रहेंगे। मोहम्मदी जाने बाले मैजिक/ ऑटो/टैक्सी का संचालन मोहम्मदी रोड़ रेलवे के नये पुल के पास किया जाएगा। हरदोई शाहबाद जाने बाले ऑटो का संचालन हरदोई बाईपास चौराहे से होगा। जलालाबाद व फर्रुखाबाद जाने बाले वाहनों का संचालन बरेली मोड़ से तथा जंगबहादुरगंज जाने बाले वाहनों का संचालन जमुका दुराहे से होगा। हरदोई बाईपास चौराहे से शहर के अंदर आने बाले सभी वाहनों का आना पूर्णतया बन्द रहेगा। ऑटो/ ईरिक्शा सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.