अमेठी, (जगदीशपुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना परिसर में पॉलिथीन से संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान एवं व्यापारी गण आम जनता को जागरुक करने का आश्वासन दिया गया | थाना अध्यक्ष ने सभी को समझाते हुए बताया की तमाम स्वरूपों में मिलने वाली पॉलीथिन पर्यावरण के लिए भारी चोट पहुंचा रही है। यदि इस पर समय रहते रोक नहीं लग पाई तो इसके पर्यावरण को भयानक परिणाम झेलने पड़ेंगे।पॉलीथिन के उपयोग के कारण लोगों पर जीवन भर रोगों का संकट मंडराता रहता है। यही नहीं, यह गर्भस्थ शिशु के विकास को भी रोक सकती है। नष्ट न होने के कारण यह भूमि की उर्वरा शक्ति को खत्म कर रही है। यदि इसे दस तक भी जमीन में दबाए रखा जाए यह तब भी नहीं गलती है। पालीथिन देश में गिरते भूजल स्तर की एक बड़ी वजह साबित हो रही है। और थाना अध्यक्षजी यहीं नही रुके उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन के हानिकारक परिणामों को जनता के पहुँचाने का आग्रह किया और कहा कि जब भी घर से बाजार के लिए बाहर निकलें,कपड़ा या जूट का बैग साथ लेकर जाएं। यानी पॉलीथिन का विकल्प ही समाधान है।
अशोक कुमार मौर्य संवाददाता जगदीशपुर (अमेठी)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.