जम्मू(राजेन्द्र भगत) जम्मू में आज सुबह गाँव धातरेयाल के पंचायत घर और कबीर मंदिर मैं पेड़ लगाए गए, इस मोके पर गाँव वासियों ने अपने अपने नाम से पेड लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया.
इस मोके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीमान पर्षोतम शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल के सोशल मीडिया इंचार्ज विकास शर्मा, गाँव के श्री धनी राम, राम लाल, पप्पी राम, हरवंस बाली, युवा वर्ग से रमन शर्मा, अमन दीप, मंजीत कुमार व अन्य साथी भी मोजूद थे.
स्वच्छ जम्मू, हरा जम्मू
इस मोके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीमान पर्षोतम शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल के सोशल मीडिया इंचार्ज विकास शर्मा, गाँव के श्री धनी राम, राम लाल, पप्पी राम, हरवंस बाली, युवा वर्ग से रमन शर्मा, अमन दीप, मंजीत कुमार व अन्य साथी भी मोजूद थे.
स्वच्छ जम्मू, हरा जम्मू
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.