रिपोर्ट , प्रमोद सिंह प्रिंस
उन्नाव - पुरवा बिजली की समस्या से जैसे खंभे का तार विहीन होना पुरवा में स्ट्रीट लाइटों का दिन में भी जलना और बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया इन सभी मुद्दों को लेकर पत्रकार राजेश चौधरी की अगुवाई में पत्रकारों अमित आर्या, पत्रकार रामबाबू सहित कई पत्रकार साथियों ने एक ज्ञापन अधिशाषी अभियंता को सौंपा गया।
विकास खण्ड असोहा की ग्राम सभा सरवन में कई महीने पहले खम्भे पत्रकारों के ज्ञापन देने के बाद लगाए गए थे पर उन में तार नही डाले गए थे कि बार स्थानीय लोगों ने संबोधित अधिकारियों से शिकायत की पर कोई हल नही निकला। जिस पर पत्रकार राजेश चौधरी , पत्रकार रामबाबू, पत्रकार अमित आर्या सहित कई लोग अधिशासी अभियंता कार्यालय पुरवा में एक ज्ञापन सौंपा जिसमे खम्भों में तार खिंचवाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से पुरवा नगर पंचायत में दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाइटों को बंद करवा कर सिर्फ रात में ही जले ऐसी व्यवस्था करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बीती रात पुरवा पावर हाउस में ग्राहको से अभ्रदतापूर्ण तरीके से बात करने वाले कर्मचारी की भी शिकायत की गई।
इन तीनो बिंदुओं पर अधिशासी अभियंता व उप खंड अधिकारी ने उचित करवाई करने का आश्वासन दिया तथा जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का विश्वास पत्रकार साथियों को दिया।
उन्नाव - पुरवा बिजली की समस्या से जैसे खंभे का तार विहीन होना पुरवा में स्ट्रीट लाइटों का दिन में भी जलना और बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया इन सभी मुद्दों को लेकर पत्रकार राजेश चौधरी की अगुवाई में पत्रकारों अमित आर्या, पत्रकार रामबाबू सहित कई पत्रकार साथियों ने एक ज्ञापन अधिशाषी अभियंता को सौंपा गया।
विकास खण्ड असोहा की ग्राम सभा सरवन में कई महीने पहले खम्भे पत्रकारों के ज्ञापन देने के बाद लगाए गए थे पर उन में तार नही डाले गए थे कि बार स्थानीय लोगों ने संबोधित अधिकारियों से शिकायत की पर कोई हल नही निकला। जिस पर पत्रकार राजेश चौधरी , पत्रकार रामबाबू, पत्रकार अमित आर्या सहित कई लोग अधिशासी अभियंता कार्यालय पुरवा में एक ज्ञापन सौंपा जिसमे खम्भों में तार खिंचवाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से पुरवा नगर पंचायत में दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाइटों को बंद करवा कर सिर्फ रात में ही जले ऐसी व्यवस्था करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बीती रात पुरवा पावर हाउस में ग्राहको से अभ्रदतापूर्ण तरीके से बात करने वाले कर्मचारी की भी शिकायत की गई।
इन तीनो बिंदुओं पर अधिशासी अभियंता व उप खंड अधिकारी ने उचित करवाई करने का आश्वासन दिया तथा जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का विश्वास पत्रकार साथियों को दिया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.