निघासन खीरी-:खुली बैठक से समस्याओं का हल नही निकलता जब समस्याओं का बोझ ग्राम पंचायत पर लदा हो जी हाँ ग्राम पंचायत लुधौरी में बाजार टीन शेड में ग्राम प्रधान लुधौरी के नेतृत्व में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह "संजय"मौजूद रहे ।
सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह"संजय" ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मौजूद जनता को शब्दों के माध्यम से रूबरू कराया सांसद प्रतिनिधि ने कहाँ गरीबो तक योजनाओं का लाभ पहुचाने में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी भी भरपूर सहयोग करे और गरीब अपात्रों तक सरकारी योजनाए मुहैया कराए तो दूसरी तरफ बैठे प्रधान और ,ग्राम्य विकास अधिकारी मूकदर्शक बन सिर्फ मुंह ताक़ते नजर आए जिसका कारण पंचायत की भोली भाली जनता ही समझती है ।क्योंकि यह लुधौरी ऐसे ही समस्याओं की पोटरी को लादे ग्राम प्रधान जनपद खीरी में सबसे आगे-आगे नही चल रहे यहां कारणों का अंबार ही इनका असली परिचय व्यक्त करता है ।
सैकड़ो की संख्या में पहुचे लोगो की समस्याएं भी प्रधान के किस्सों में फ़सी होगी मौजूद जनता ने बड़ी उम्मीद लगाकर अपने बहुमूल्य समय को जाया करके शायद ये उम्मीद से खड़े रहे होंगे कि ग्रामप्रधान ,ग्राम्य विकास अधिकारी से भूल से ही कही किसी के हिस्से में थोड़ी खुशियों का आगमन हो जाए क्योंकि इन महानुभाव की किताब में गरीब अपात्र के हिस्से में तीन सालों से अभी तक कुछ भी नही लिखा दिखा ।प्रधान के चहेतों को सुख,सुविधाए,सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना ही ग्राम प्रधान लुधौरी का मूल मकसद रहा है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.