पडोसी युवक ने किया युवती से दुष्कर्म किया
आज की सत्ता बंडा ; शाहजहाँपुर बंडा क्षेत्र गाँव डिमरई के एक झाले पर युवती के घर के पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट थाना बण्डा में दर्ज कर दोषी को जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव डिमरई के एक झाले पर रहने वाले सुखजिन्दर पाल पुत्र बल्देव सिंह ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती अपनी सास व जेठानी के साथ घर में रहती थी। उसके पति व जेठ विदेश में नौकरी के लिये गये हुए थे। घर में ये तीनों महिलायें ही रहती थीं। पीड़ित युवती नहाने के लिये सुबह करीब 7 बजे स्नान घर में गई जिसकी दीवारें कुछ छोटी थीं। इसे देखकर पड़ोस में रहने वाले सुखजिन्दर पाल पुत्र बल्देव सिंह की नीयत खराब हो गई और वह स्नान घर की दीवार कूद कर अन्दर पहुँच गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद सुखजिन्दर पाल ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसलिये पीड़ित युवती ने बदनामी के डर से शोर नहीं मचाया। घटना के अगले दिन युवती ने उपरोक्त घटना अपनी सास को बताई। सास ने उसे साथ लेकर थाना बण्डा में सुखजिन्दर पाल के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तुरन्त छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा धारा 376,506 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर
आज की सत्ता बंडा ; शाहजहाँपुर बंडा क्षेत्र गाँव डिमरई के एक झाले पर युवती के घर के पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट थाना बण्डा में दर्ज कर दोषी को जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव डिमरई के एक झाले पर रहने वाले सुखजिन्दर पाल पुत्र बल्देव सिंह ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती अपनी सास व जेठानी के साथ घर में रहती थी। उसके पति व जेठ विदेश में नौकरी के लिये गये हुए थे। घर में ये तीनों महिलायें ही रहती थीं। पीड़ित युवती नहाने के लिये सुबह करीब 7 बजे स्नान घर में गई जिसकी दीवारें कुछ छोटी थीं। इसे देखकर पड़ोस में रहने वाले सुखजिन्दर पाल पुत्र बल्देव सिंह की नीयत खराब हो गई और वह स्नान घर की दीवार कूद कर अन्दर पहुँच गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद सुखजिन्दर पाल ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसलिये पीड़ित युवती ने बदनामी के डर से शोर नहीं मचाया। घटना के अगले दिन युवती ने उपरोक्त घटना अपनी सास को बताई। सास ने उसे साथ लेकर थाना बण्डा में सुखजिन्दर पाल के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तुरन्त छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा धारा 376,506 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.