रघुनाथ मंदिर के आस पास मांस शराब की दुकान नही खुल सकती
जम्मू(राजिंदर भगत)क्रान्ति दल ने आज जम्मू में प्रेस वार्ता में प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रधान श्री प्रीतम शर्मा ने कहा कि रघुनाथ बाजार धार्मिक बाजार रहा है यहां पर आने वाले श्रद्धालु धार्मिक भावना से श्री रघुनाथ जी के दर्शन करने आते हैं पिछले 150 वर्षों से आज तक इसकी धार्मिक पवित्रता बनी रही है जिसको देखते हुए यहां आज से पूर्व राजाओं के समय में भी इस बाजार में मांस इत्यादि की दुकानें कभी नहीं खुली परंतु अब एक सियासत के तहत राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश के तहत रघुनाथ बाजार स्टेट बैंक के सामने वाली मार्केट में हलाल मांस की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है यह जानते हुए भी कि इस बाजार में मांस का कारोबार नहीं हो सकता और ना ही लोग यहां मांस खाने आते हैं परंतु जानबूझकर इस क्षेत्र में मांस बाजार की शुरुआत करने की कोशिश हो रही है ताकि रघुनाथ मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका जाए जा फिर एक सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की जाए ज्ञात रहे कि इस बाजार में श्रद्धालुओं का आगमन बहुत संख्या में रहता है यहां ड्राई फ्रूट कपड़ों इत्यादि की दुकानें विश्व प्रसिद्ध रही हैं परंतु जीवल बाजार की तरह रघुनाथ बाजार में भी मास की दुकानें खोल कर इस की पवित्रता को खराब करने की कोशिश की जा रही है क्रांति दल इसका कड़ा विरोध करती है तथा प्रशासन को सचेत करती है कि यह एक सांप्रदायिक मुद्दा है जिसे तुरंत काबू किया जाना चाहिए इससे पहले कि इस मुद्दे पर बवाल हो , माहौल को खराब होने से पूर्व ही इस पर अंकुश लगाएं तथा रघुनाथ मंदिर की 150 वर्ष पुरानी पवित्रता को बहाल रखने में योगदान दें अन्यथा अगर ऐसा नहीं हुआ और यहां मांस की दुकानों की शुरुआत की गई तो माहौल बिगड़ सकता है इस मौके पर राज रूप सिंह विजय कुमार संकुल गुप्ता सहित अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे
जम्मू(राजिंदर भगत)क्रान्ति दल ने आज जम्मू में प्रेस वार्ता में प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रधान श्री प्रीतम शर्मा ने कहा कि रघुनाथ बाजार धार्मिक बाजार रहा है यहां पर आने वाले श्रद्धालु धार्मिक भावना से श्री रघुनाथ जी के दर्शन करने आते हैं पिछले 150 वर्षों से आज तक इसकी धार्मिक पवित्रता बनी रही है जिसको देखते हुए यहां आज से पूर्व राजाओं के समय में भी इस बाजार में मांस इत्यादि की दुकानें कभी नहीं खुली परंतु अब एक सियासत के तहत राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश के तहत रघुनाथ बाजार स्टेट बैंक के सामने वाली मार्केट में हलाल मांस की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है यह जानते हुए भी कि इस बाजार में मांस का कारोबार नहीं हो सकता और ना ही लोग यहां मांस खाने आते हैं परंतु जानबूझकर इस क्षेत्र में मांस बाजार की शुरुआत करने की कोशिश हो रही है ताकि रघुनाथ मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका जाए जा फिर एक सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की जाए ज्ञात रहे कि इस बाजार में श्रद्धालुओं का आगमन बहुत संख्या में रहता है यहां ड्राई फ्रूट कपड़ों इत्यादि की दुकानें विश्व प्रसिद्ध रही हैं परंतु जीवल बाजार की तरह रघुनाथ बाजार में भी मास की दुकानें खोल कर इस की पवित्रता को खराब करने की कोशिश की जा रही है क्रांति दल इसका कड़ा विरोध करती है तथा प्रशासन को सचेत करती है कि यह एक सांप्रदायिक मुद्दा है जिसे तुरंत काबू किया जाना चाहिए इससे पहले कि इस मुद्दे पर बवाल हो , माहौल को खराब होने से पूर्व ही इस पर अंकुश लगाएं तथा रघुनाथ मंदिर की 150 वर्ष पुरानी पवित्रता को बहाल रखने में योगदान दें अन्यथा अगर ऐसा नहीं हुआ और यहां मांस की दुकानों की शुरुआत की गई तो माहौल बिगड़ सकता है इस मौके पर राज रूप सिंह विजय कुमार संकुल गुप्ता सहित अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.