बंडा - शाहजहांपुर - कसाइयों ने एक गौ वंसी पशु को काटा, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - aaj ki satta - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, July 24, 2018

बंडा - शाहजहांपुर - कसाइयों ने एक गौ वंसी पशु को काटा, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - aaj ki satta



बंडा/ शाहजहांपुर
केंद्र व राज्य में BJP  सरकार  होने के बावजूद प्रतिबंधित  पशुओं का  कटान  बंद नहीं हुआ  आए दिन  कसाई  बेखौफ होकर  गोकशी  करते हैं  उन्हें  पुलिस  व प्रशासन  के अधिकारियों से  नहीं    किसी प्रकार का भय  आए दिन  रोजाना  कहीं ना कहीं  पशु का  होता है कटान । ऐसे ही एक घटना आज बंडा थाना क्षेत्र के गांव पटना में बीती रात में कसाइयों ने गन्ने के खेत में  एक प्रतिबंधित पशु को काट दिया । गांव के लोगों ने सुबह पशु के कटे अंग को देखकर हिंदू संगठनों को इस घटना की जानकारी दी । सैकड़ों की संख्या में  हिंदू  वहां  एकत्रित हो गए हैं  और  इस घटना की  खबर  आग की तरह फैला दी । घटना की जानकारी पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल सिंह ने बंडा पुलिस को सूचना दी । बंडा s o मौके पर पहुंचकर कटे हुए प्रतिबंधित पशु के पड़े हुए अंग को देख कर पशु चिकित्सक को फोन किया । पशु चिकित्सक ने पड़े पशु के कुछ अंग लेकर विधिक प्रशिक्षण के लिए भेज दिए और बताया कि प्रतिबंधित पशु का मांस है । जहां पर प्रतिबंधित पशु काटा गया वहां पर सौ सौ मीटर की दूरी पर दो मुर्गी फार्म बने हुए हैं । शेष अंगों को पुलिस ने मौके पर ही गड्ढा खोदकर गढ़वा दिए और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया ।
( राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा )

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->