पानी के निकास को लेकर चले लाठी डण्डे महिला का सर फूटा
बन्डा - शाहजहाँपुर
बन्डा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बुजुर्ग में बरसात के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो जाने से महिला का सर फूट गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर बुजुर्ग निवासी महिला विमला देवी ने दी तहरीर में बताया कि उसके मकान के आगे बरसात का पानी भर जाता था, जिसमें पड़ोसी राजेन्द्र,हेमराज ने पानी बंधवाने के संबंध में बन्डा थाने में तहरीर दी थी ,मौके पर पहुंचे हल्का सिपाही ने पानी को बँधवा दिया और सिपाही के थाना वापस आ जाने के बाद पड़ोसियों ने महिला को गालियां देते हुए अपने घर से लाइसेंसी बंदूक व लाठी निकाल ली और महिला के सर पर मार दी जिससे महिला का सर फट गया घायल महिला थाने पहुंची और आप बीती बताई । पुलिस ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर महिला का मेडिकल कराने के बाद महिला को थाना में बैठाये रखा और उसकी तरफ से न तो कोई एनसीआर दर्ज की और न ही कोई दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की । उसके बाद महिला को शाम 5 बजे उसे उसके घर वापस भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी ।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर
बन्डा - शाहजहाँपुर
बन्डा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बुजुर्ग में बरसात के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो जाने से महिला का सर फूट गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर बुजुर्ग निवासी महिला विमला देवी ने दी तहरीर में बताया कि उसके मकान के आगे बरसात का पानी भर जाता था, जिसमें पड़ोसी राजेन्द्र,हेमराज ने पानी बंधवाने के संबंध में बन्डा थाने में तहरीर दी थी ,मौके पर पहुंचे हल्का सिपाही ने पानी को बँधवा दिया और सिपाही के थाना वापस आ जाने के बाद पड़ोसियों ने महिला को गालियां देते हुए अपने घर से लाइसेंसी बंदूक व लाठी निकाल ली और महिला के सर पर मार दी जिससे महिला का सर फट गया घायल महिला थाने पहुंची और आप बीती बताई । पुलिस ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर महिला का मेडिकल कराने के बाद महिला को थाना में बैठाये रखा और उसकी तरफ से न तो कोई एनसीआर दर्ज की और न ही कोई दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की । उसके बाद महिला को शाम 5 बजे उसे उसके घर वापस भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी ।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.