(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
रायबरेली- शिवगढ़- रानी खेड़ा कार हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार मृतक श्री राम की बहू ने भी तोड़ा दम
उठेगी तीसरी अर्थी मृतक श्री राम की बहू ने तोड़ा दम.
मृतक श्री राम की बहू ने भी राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया है।मौत की खबर मिलते ही थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव में एक बार फिर से मातम छा गया है। कार हादसे में मौत के गाल में समा गए गूढ़ा गांव के पिता-पुत्र व चालक की मौत के बाद गूढ़ा गांव से एक साथ उठी तीन अर्थियों के हृदयविदारक विदारक मंजर को ग्रामीण और परिजन भुला भी न पाए थे बहू की मौत की खबर सुनकर समूचे गांव में मातम छा गया है। बांदा बहराइच राजमार्ग पर एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एक टीयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गूढ़ा गांव में रहने श्री राम अपने छोटे लड़के की कोर्ट मैरिज करा कर टीयूवी से लौट रहे थे जैसे ही वह रानी खेड़ा के पास पहुंचे कि अचानक सामने एक आवारा जानवर के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल स्थित खाई में पलट गई परिणाम स्वरुप चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मृतक श्री राम की बहू संगीता पत्नी सुनील कुमार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जिंदगी की जंग हार गई। इस प्रकार से रानी खेड़ा कार हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। संगीता की मौत की खबर से समूचे गूढ़ा गांव में मातम छा गया है।
रायबरेली- शिवगढ़- रानी खेड़ा कार हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार मृतक श्री राम की बहू ने भी तोड़ा दम
उठेगी तीसरी अर्थी मृतक श्री राम की बहू ने तोड़ा दम.
मृतक श्री राम की बहू ने भी राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया है।मौत की खबर मिलते ही थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव में एक बार फिर से मातम छा गया है। कार हादसे में मौत के गाल में समा गए गूढ़ा गांव के पिता-पुत्र व चालक की मौत के बाद गूढ़ा गांव से एक साथ उठी तीन अर्थियों के हृदयविदारक विदारक मंजर को ग्रामीण और परिजन भुला भी न पाए थे बहू की मौत की खबर सुनकर समूचे गांव में मातम छा गया है। बांदा बहराइच राजमार्ग पर एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एक टीयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गूढ़ा गांव में रहने श्री राम अपने छोटे लड़के की कोर्ट मैरिज करा कर टीयूवी से लौट रहे थे जैसे ही वह रानी खेड़ा के पास पहुंचे कि अचानक सामने एक आवारा जानवर के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल स्थित खाई में पलट गई परिणाम स्वरुप चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मृतक श्री राम की बहू संगीता पत्नी सुनील कुमार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जिंदगी की जंग हार गई। इस प्रकार से रानी खेड़ा कार हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। संगीता की मौत की खबर से समूचे गूढ़ा गांव में मातम छा गया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.