सांसद निधि से बनी गोंधवाले धाम मार्ग की हालत खस्ता इन्दौर 26 जुलाई:प्रजापत नगर से गोंदवाले धाम की ओर जाने वाला रोड़ की हालत बारिश के पानी जमा होने के कारण बहुत ही बदतर हो रही है पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है पिछले दिनों पार्षद केद्वारा खुदाई करवा दी गई थी पूरी मिटटीसड़क पर आ जाने के कारण सड़क की हालत गंभीर हो गई है जबकि27/07/2018गुरू पूर्णिमा है लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जबकि यह सड़क सांसद माननीया सुमित्रा महाजन के अथक प्रयासों से बनाई गई थी जो कि पार्षद की लापरवाही से पूरा रास्ता बेकार हो गई है।इन्दौर से राजू मौर्य ब्यूरो चीफ आज की सत्ता
सांसद निधि से बनी गोंधवाले धाम मार्ग की हालत खस्ता इन्दौर 26 जुलाई:प्रजापत नगर से गोंदवाले धाम की ओर जाने वाला रोड़ की हालत बारिश के पानी जमा होने के कारण बहुत ही बदतर हो रही है पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है पिछले दिनों पार्षद केद्वारा खुदाई करवा दी गई थी पूरी मिटटीसड़क पर आ जाने के कारण सड़क की हालत गंभीर हो गई है जबकि27/07/2018गुरू पूर्णिमा है लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जबकि यह सड़क सांसद माननीया सुमित्रा महाजन के अथक प्रयासों से बनाई गई थी जो कि पार्षद की लापरवाही से पूरा रास्ता बेकार हो गई है।इन्दौर से राजू मौर्य ब्यूरो चीफ आज की सत्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.