[10:37 AM, 7/16/2018] राजेन्द्र भगत जम्बू & कश्मीर: मध्य प्रदेश के जिला भिण्ड एस पी से अपराध् मुक्त प्रदेश पर चर्चा विश्व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद जी की एस साहब ने उनका साथ देने का भरोशा दिया
प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया राषटीय अध्यक्ष अंसारी सहाव की अनुसंसा पर आम जनता की परेसानी पर अंकुश लगाने के लिए ओर मानव उत्थान के लिए विश्व मानव अधिकार परिषद के सभी सदस्यों को सक्रिय होकर कार्य करना पड़ेगा और प्रदेश के अंदर बढ़ रहे आसामाजिक तत्व दरिंदे भेडियो को सबक शिखाना पड़ेगा तव जाकर हम अपने शहर अपने प्रदेश को सुरक्षित कर सकते है ।माननीय राषटीय अध्यक्ष ने हर शहर के जिला पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के माध्यम से अबगत करा कर मानव अधिकार परिषद के सदस्यों का सहियोग करने की अनुसंसा मांगी है ।जिसको स्वीकार कर लिया गया है ।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया शहर ग्रामीड़ इलाको में शोषण अत्याचार बलात्कार जैसी घातक शोच ने अभी तक मानव जाति को सबसे ज्यादा कम जोर कर दिया है ।जिसको सम्बल देने का कार्य अब विश्व मानव अधिकार परिषद की टीम करेगी ।16 तरीक को जिला पुलिस अधीक्षक भिण्ड से मिलकर अपराध मुक्त भिण्ड बनाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने की रूप रेखा रखेगे पुलिस और मानव अधिकार के पद अधिकारी इस मे जनमानश को पुलिस और प्रसासन से खुले मंच पर मिलाकर उनकी समस्या का समाधान कराएंगे ।।भिण्ड जिले के सभी पद अधिकारियों एवं आम जनता से अपील है ।कृपया कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप विश्व मानव अधिकार परिषद भारत का संबल बनकर सहियोग प्रदान करे ।कार्य कर्म में अवश्य पधारे ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी इमरान अली खान ।
[10:37 AM, 7/16/2018] राजेन्द्र भगत जम्बू & कश्मीर:
प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया राषटीय अध्यक्ष अंसारी सहाव की अनुसंसा पर आम जनता की परेसानी पर अंकुश लगाने के लिए ओर मानव उत्थान के लिए विश्व मानव अधिकार परिषद के सभी सदस्यों को सक्रिय होकर कार्य करना पड़ेगा और प्रदेश के अंदर बढ़ रहे आसामाजिक तत्व दरिंदे भेडियो को सबक शिखाना पड़ेगा तव जाकर हम अपने शहर अपने प्रदेश को सुरक्षित कर सकते है ।माननीय राषटीय अध्यक्ष ने हर शहर के जिला पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के माध्यम से अबगत करा कर मानव अधिकार परिषद के सदस्यों का सहियोग करने की अनुसंसा मांगी है ।जिसको स्वीकार कर लिया गया है ।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया शहर ग्रामीड़ इलाको में शोषण अत्याचार बलात्कार जैसी घातक शोच ने अभी तक मानव जाति को सबसे ज्यादा कम जोर कर दिया है ।जिसको सम्बल देने का कार्य अब विश्व मानव अधिकार परिषद की टीम करेगी ।16 तरीक को जिला पुलिस अधीक्षक भिण्ड से मिलकर अपराध मुक्त भिण्ड बनाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने की रूप रेखा रखेगे पुलिस और मानव अधिकार के पद अधिकारी इस मे जनमानश को पुलिस और प्रसासन से खुले मंच पर मिलाकर उनकी समस्या का समाधान कराएंगे ।।भिण्ड जिले के सभी पद अधिकारियों एवं आम जनता से अपील है ।कृपया कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप विश्व मानव अधिकार परिषद भारत का संबल बनकर सहियोग प्रदान करे ।कार्य कर्म में अवश्य पधारे ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी इमरान अली खान ।
[10:37 AM, 7/16/2018] राजेन्द्र भगत जम्बू & कश्मीर:
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.