आज की सत्ता रायबरेली : एसपी रायबरेली की कार्यशैली से नाराज पत्रकारो ने प्रेस वार्ता का किया बहिष्कार पत्रकारों का मानना है कि पुलिस अधीक्षक मीडिया से दूरी बनाकर बढते अपराधों पर पर्दा डालने का काम कर रही है बताते चलें कि आज दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के खुलासे को लेकर पुलिस कार्यालय द्वारा मीडिया को पहले 2:00 बजे का समय दिया गया जिसके बाद समय में बदलाव करते हुए 3:00 बजे का समय दिया गया।
समय अनुसार सभी मीडिया कर्मी किरण का हाल में पहुंचे लेकिन काफी इंतजार करने के बाद जब पुलिस का कोई अधिकारी प्रेस वार्ता के लिए नहीं पहुंचा तो सभी मीडिया कर्मियों ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता को बहिष्कार कर दिया। यही नही सरकार के आदेशानुसार जिले में पुलिस मीडिया का एक ग्रुप संचालित किया गया जिसमें सभी मीडिया कर्मियों के मोबाइल नं ऐड किये गये लेकिन खबरों पर टिप्पड़ी या अन्य सूचनाओं की पूछताछ के चलते एसपी पीआरओ ने एक एक कर ज्यादातर पत्रकारों को ग्रुप से हटा दिया। अब पत्रकारों को किसी भी खबर की बाइट के लिए भटकना पड़ता है और बिना बाइट के चैनल पर खबर भेजने में पत्रकार असमर्थ है। इन सब कार्यशैलियों से नाराज पत्रकारों ने प्रेस वार्ता का बहिष्कार किया और अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
आज की सत्ता से नितेश चौधरी
पत्रकार रायबरेली
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.