रिपोर्ट , प्रमोद सिंह
उन्नाव । बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है ।बेखौफ चोर क्षेत्र प्रायः चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और कोतवाली पुलिस अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी है ।बीती रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ में अज्ञात चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर नकदी व जेवर सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया । सुबह सोकर उठने पर गृह स्वामी को घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है ।
ग्राम मऊ निवासी सुफील पुत्र इसरार के अनुसार 20 /21 जुलाई की रात को वह सपरिवार घर की छत पर सो रहा था । तभी अज्ञात चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गए और घर के कमरों का ताला तोड़कर उसमें घुस गये। फिर बड़े इत्मीनान से चोरो ने बक्सों का ताला तोड़ा और उसमें रखें सोने के हार , झुमकी , चेन , अंगूठी व चांदी की पायल तथा 90 हज़ार की नगदी आदि सहित करीब तीन लाख का माल जेवर लेकर चंपत हो गए ।
चोरों ने गांव के बाहर एक खेत में कुछ कपड़े आदि फेक दिए ।सुबह सोकर उठने पर घटना की जानकारी हो सकी ।
उन्नाव । बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है ।बेखौफ चोर क्षेत्र प्रायः चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और कोतवाली पुलिस अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी है ।बीती रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ में अज्ञात चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर नकदी व जेवर सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया । सुबह सोकर उठने पर गृह स्वामी को घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है ।
ग्राम मऊ निवासी सुफील पुत्र इसरार के अनुसार 20 /21 जुलाई की रात को वह सपरिवार घर की छत पर सो रहा था । तभी अज्ञात चोर किसी तरह घर में दाखिल हो गए और घर के कमरों का ताला तोड़कर उसमें घुस गये। फिर बड़े इत्मीनान से चोरो ने बक्सों का ताला तोड़ा और उसमें रखें सोने के हार , झुमकी , चेन , अंगूठी व चांदी की पायल तथा 90 हज़ार की नगदी आदि सहित करीब तीन लाख का माल जेवर लेकर चंपत हो गए ।
चोरों ने गांव के बाहर एक खेत में कुछ कपड़े आदि फेक दिए ।सुबह सोकर उठने पर घटना की जानकारी हो सकी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.