पाटन थाने पर दर्ज करवाया मुकदमा
क्रेशर प्लांट पर मुनीम का काम करता था मृतक दीपक
पाटन पुलिस जुटी मामल की जांच मे
सहज भारती स्टोन क्रेशर मालिक पर लगाया आरोप
मृतक दीपक खाती क्रेशर पर मुनीम का करता था काम
21 जून को घर पर बने चबुतरे पर डाल गये थे दीपक को
दीपक को बीडीएम चिकित्सालय के चिकित्सको ने किया था मृत
मीना की नांगल माईनिंग जोन मे सहज भारती स्टोन क्रेशर पर मुनीम के पद पर काम करने वाले दीपक खाती निवासी भूंगारका थाना नांगल चौधरी की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो जाने पर मृतक की मॉं मीना देवी पत्नी स्वं. सुरेष कुमार खाती ने पाटन थाने मे क्रेशर मालिक हनुमान यादव निवासी बनार व महावीर निवासी देवता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैै।मृतक की मां ने अपनी रिपोर्ट मे लिखा है कि मेरा बेटा दीपक सहज भारती स्टोन क्रेशर पर मुनीम व कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता था। 20 जुलाई की शाम मेरी दीपक से मोबाईल पर बात हुई थी। वह बहुत परेशान लग रहा था। तथा कहा रहा था। क्रेशर मालिक एवं दो चार अन्य लोग मुझे काफी परेशान कर रहे है। मै अपना हिसाब किताब कर के जल्दी ही घर आ रहा हूॅ। 21 जुलाई की सुबह लगभग सात साठे सात बजे क्रेशर प्लांट के तीन चार लोग बोलेरो गाडी मे आये तथा मेरे बेटे दीपक को घर के बाहर बने चबुतरे पर डाल गये। इसमे से एक आदमी को मेरा देवर मंगल राम जानता था जिसका नाम राजराम है तथा वह क्रेशर प्लांट पर जेसीबी आपरेटर का काम करता है। हमने दीपक को देखा तो उसके शरीर मे कोई प्रतिक्रिया नही हुई। हम तुरन्त उसे जयपुर के लिए लकर रवाना हुए, रास्ते मे कोटपुतली के बीडीएम चिकित्सालय मे डॉ से चैकउप करवाया तो उन्होने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
हमे संदेह है कि क्रेशर मालिक हनुमान यादव व उसके साथी महावीर निवासी देवता ने मेरे बेटे को मार दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
क्रेशर प्लांट पर मुनीम का काम करता था मृतक दीपक
पाटन पुलिस जुटी मामल की जांच मे
सहज भारती स्टोन क्रेशर मालिक पर लगाया आरोप
मृतक दीपक खाती क्रेशर पर मुनीम का करता था काम
21 जून को घर पर बने चबुतरे पर डाल गये थे दीपक को
दीपक को बीडीएम चिकित्सालय के चिकित्सको ने किया था मृत
मीना की नांगल माईनिंग जोन मे सहज भारती स्टोन क्रेशर पर मुनीम के पद पर काम करने वाले दीपक खाती निवासी भूंगारका थाना नांगल चौधरी की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो जाने पर मृतक की मॉं मीना देवी पत्नी स्वं. सुरेष कुमार खाती ने पाटन थाने मे क्रेशर मालिक हनुमान यादव निवासी बनार व महावीर निवासी देवता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैै।मृतक की मां ने अपनी रिपोर्ट मे लिखा है कि मेरा बेटा दीपक सहज भारती स्टोन क्रेशर पर मुनीम व कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता था। 20 जुलाई की शाम मेरी दीपक से मोबाईल पर बात हुई थी। वह बहुत परेशान लग रहा था। तथा कहा रहा था। क्रेशर मालिक एवं दो चार अन्य लोग मुझे काफी परेशान कर रहे है। मै अपना हिसाब किताब कर के जल्दी ही घर आ रहा हूॅ। 21 जुलाई की सुबह लगभग सात साठे सात बजे क्रेशर प्लांट के तीन चार लोग बोलेरो गाडी मे आये तथा मेरे बेटे दीपक को घर के बाहर बने चबुतरे पर डाल गये। इसमे से एक आदमी को मेरा देवर मंगल राम जानता था जिसका नाम राजराम है तथा वह क्रेशर प्लांट पर जेसीबी आपरेटर का काम करता है। हमने दीपक को देखा तो उसके शरीर मे कोई प्रतिक्रिया नही हुई। हम तुरन्त उसे जयपुर के लिए लकर रवाना हुए, रास्ते मे कोटपुतली के बीडीएम चिकित्सालय मे डॉ से चैकउप करवाया तो उन्होने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
हमे संदेह है कि क्रेशर मालिक हनुमान यादव व उसके साथी महावीर निवासी देवता ने मेरे बेटे को मार दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.