(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
लालगंज (रायबरेली)। आज कल सडक दुर्घटनाओं का होना आम बात है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित तेजी व अपनी साइड की समुचित जानकारी न होना दुर्घटनाओं के घटित होने का मुख्य कारण होता है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूरे ढकवा मजरे अंबारा पश्चिम मोंड के पास की है जहां हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से
घायल हो गया है।बताया जाता है कि अखिलेश (30)पुत्र शिवदर्शन निवासी चिलौला अपने साथी सुरेंद्र(48)पुत्र राम सुमेर निवासी ककराही के साथ बाइक द्वारा लालगंज बाजार से अपने घर चिलौला जा रहा था। तभी अंबारा पश्चिम – बहाई मार्ग पर पूरे ढकवा चौराहे पर अज्ञात बोलेरो जीप ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें अखिलेश की मौत हो गई व उसका साथी सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल बताया जाता है।बताया जाता है कि बीते एक साल पहले ही मृतक अखिलेश की शादी हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अखिलेश की पत्नी लालगंज
अस्पताल में संविदा पर एएनएम के पद पर तैनात हैं। अखिलेश की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। मृतक अखिलेश के शव को लालगंज पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है व घायल सुरेंद्र को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया। वहीं जब इस मामले की जानकारी लालगंज थाना प्रभारी संजय मौर्य से ली गई तो उन्होंने बताया कि शव के पीएम के लिए कार्यवाही की जा रही है
लालगंज (रायबरेली)। आज कल सडक दुर्घटनाओं का होना आम बात है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित तेजी व अपनी साइड की समुचित जानकारी न होना दुर्घटनाओं के घटित होने का मुख्य कारण होता है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूरे ढकवा मजरे अंबारा पश्चिम मोंड के पास की है जहां हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से
घायल हो गया है।बताया जाता है कि अखिलेश (30)पुत्र शिवदर्शन निवासी चिलौला अपने साथी सुरेंद्र(48)पुत्र राम सुमेर निवासी ककराही के साथ बाइक द्वारा लालगंज बाजार से अपने घर चिलौला जा रहा था। तभी अंबारा पश्चिम – बहाई मार्ग पर पूरे ढकवा चौराहे पर अज्ञात बोलेरो जीप ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें अखिलेश की मौत हो गई व उसका साथी सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल बताया जाता है।बताया जाता है कि बीते एक साल पहले ही मृतक अखिलेश की शादी हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अखिलेश की पत्नी लालगंज
अस्पताल में संविदा पर एएनएम के पद पर तैनात हैं। अखिलेश की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। मृतक अखिलेश के शव को लालगंज पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है व घायल सुरेंद्र को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया। वहीं जब इस मामले की जानकारी लालगंज थाना प्रभारी संजय मौर्य से ली गई तो उन्होंने बताया कि शव के पीएम के लिए कार्यवाही की जा रही है
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.