राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पचिम बंगाल प्रभारी जहाँगीर खान ने कहा कि नीतीश कुमार स्वयं ग्रह मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री हैं।
बिहार में बढ़ते अपराध, लूट, अपहरण और बलात्कार को रोकने में विफल है।
नीतीश कुमार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम सिद्ध हुए हैं।श्री खान ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे ।
ब्यूरो चीफ लखनऊ से फोन पर वार्तालाप के दौरान जहाँगीर खान बताया कि
बिहार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
पूरे बिहार से आज सिर्फ शर्मनाक ख़बरें है
गया में नाबालिग लड़की से गैंग रेप, सारण में दिव्यांग से गैंग रेप, चंपारण में बलात्कार, पूर्णिया में बलात्कार, सुपौल में बलात्कार ।
और बिहार मे हुए 40 अनाथ नाबालिक लड़कियो के बलात्कार पर भी मुख्यमंत्री खामोश है बात-बात पर इस्तीफा दे-देकर 4 साल में 4 सरकारें बनाने वाले मुख्यमंत्री ने बिहार को शर्मशार करा दिया पूरे विश्व में , बलात्कारी व हत्यारों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है बिहार में दारू पीना छोड़कर रेप से लेकर मर्डर तक सबकुछ "राजधर्म" हो गया है ।
-ब्यूरो चीफ लखनऊ अनुज मौर्य बिहार पर खास रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.