(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
कल रात की बारिश के बाद कोतवाली जगतपुर पूरी तरह से जलमग्न हो गई फरियादियों का कोतवाली में प्रवेश करना नामुमकिन सा था। पर तेज तर्रार कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने तुरंत प्रधान को सूचना दी प्रधान पति रमाकांत यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जेसीबी बुलाया और चौराहे की पटी हुई पुलिया को साफ कराया तब जाकर कहीं जमा हुआ पानी कोतवाली का कम हो सका यह समस्या आए दिन बारिश में जगतपुर चौराहे पर देखी जा सकती है । स्वच्छता के नाम पर यहां सप्ताह भर का जमा पानी देखा जा सकता है। जबसे कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह ने जगतपुर का चार्ज लिया है यहां की व्यवस्थाएं काफी हद तक उन्होंने दुरुस्त की है और आम जनमानस में भी सौहार्द का भाव पैदा करने का पूरा प्रयास किया। उन्हीं की तेजी की वजह से कोतवाली का पानी पुलिया साफ करवा कर निकाला जा सका अन्यथा यह पानी हफ्तों भरा रहता और सडता रहता । बदबूदार हो जाता है और लोग इस पर आते-जाते रहते हैं
और बीमारियों का घर बनता ।
कल रात की बारिश के बाद कोतवाली जगतपुर पूरी तरह से जलमग्न हो गई फरियादियों का कोतवाली में प्रवेश करना नामुमकिन सा था। पर तेज तर्रार कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने तुरंत प्रधान को सूचना दी प्रधान पति रमाकांत यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जेसीबी बुलाया और चौराहे की पटी हुई पुलिया को साफ कराया तब जाकर कहीं जमा हुआ पानी कोतवाली का कम हो सका यह समस्या आए दिन बारिश में जगतपुर चौराहे पर देखी जा सकती है । स्वच्छता के नाम पर यहां सप्ताह भर का जमा पानी देखा जा सकता है। जबसे कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह ने जगतपुर का चार्ज लिया है यहां की व्यवस्थाएं काफी हद तक उन्होंने दुरुस्त की है और आम जनमानस में भी सौहार्द का भाव पैदा करने का पूरा प्रयास किया। उन्हीं की तेजी की वजह से कोतवाली का पानी पुलिया साफ करवा कर निकाला जा सका अन्यथा यह पानी हफ्तों भरा रहता और सडता रहता । बदबूदार हो जाता है और लोग इस पर आते-जाते रहते हैं
और बीमारियों का घर बनता ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.