लखीमपुर खीरी। जहाँ एक तरफ देश व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वही दूसरी तरफ छेदुई पतिया ग्राम प्रधान स्वछता अभियान की खिल्लियां उड़ा रहे है। मामला है निघासन खीरी का जहां क्षेत्र में सफाई अभियान और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए यूपी के मुखिया माननीय आदित्य नाथ योगी ने पूरे प्रदेश में साफ सफाई करने का आदेश जारी तो कर दिया, लेकिन जिम्मेदार आँख में पट्टी बाँध सोते नजर आ रहे हैं। ग्राम छेदुईपतिया के ग्राम प्रधान स्वच्छता से जुड़े सभी अभियानों को अनदेखा करके गहरी नींद सो रहे हैं। जिसके चलते यहाँ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय और आसपास की गलियाँ, बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर कूडा-कचड़ा और गन्दगी के ढेर से भरी पड़ी है। आम सड़कों में जलभराव होता रहता है और संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है, लम्बे अरसे से इन जगहों की सफाई नही हुई है जो ग्राम प्रधान के विकास कार्यों के प्रति बड़ी लापरवाही उजागर करता है। यहाँ तैनात सफाई कर्मी का 10 माह पूर्व दूसरी जगह तबादला होने से क्षेत्र में गन्दगी का अम्बार लगा है। ग्राम प्रधान की लापरवाही से अभी तक किसी भी सफाई कर्मी की तैनाती नही हुई है और अपने कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे है। पूरा क्षेत्र कूड़े और गदंगी से भरा पड़ा है। जिससे सफाई हेतु ग्राम प्रधान के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसे लापरवाह जनप्रतिनिधियों व सम्बंधित अधिकारियों के चलते कभी भी हमारा भारत स्वच्छता अभियान में सफल नहीं होगा।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.