मुम्बई-(उत्तम हिन्दू न्यूज): शॉपिंग मॉल में पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी को गलत तरीके से छुए जाने के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में सिंगर अंकित तिवारी के परिवार का नाम भी है। ये घटना इनऑर्बिट मॉल में घटित हुई। इस मामले में कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। रविवार को मॉल में विनोद की पत्नी ऐंड्रिया को किसी व्यक्ति ने गलत तरीके से छुआ। ऐंड्रिया ने आरोप तिवारी के पिता पर लगाया जबकि तिवारी के बड़े भाई और खुद एक संगीतकार अंकुर ने विनोद और ऐंड्रिया पर बिना बात मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बारे में कांबली का कहना है कि रविवार को वह परिवार के साथ मलाड स्थित इनऑर्बिट मॉल के गेम जोन में थे, तभी उनकी पत्नी ने किसी शख्स को उन्हें गलत तरीके से छूते हुए पकड़ लिया। बाद में उस शख्स के साथ दो आदमी आए और उनकी पत्नी पर हमला करने की कोशिश की।
उधर, अंकित तिवारी के बड़े भाई अंकुर तिवारी ने बताया है कि उनके 59 वर्षीय रिटायर्ड बैंककर्मी पिता उनकी बेटी को लेकर अपने एक दोस्त के साथ गेम जोन में गए थे। उन्होंने अंकुर को बताया कि उन्होंने वहां विनोद कांबली को देखा और जैसे ही वह एक महिला के पास से गुजरे उन्हें पंच मार दिया गया। तिवारी ने बताया कि उनके पिता काफी देर तक संभल नहीं सके। उन्होंने कहा, कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं। मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा। उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं।
उधर, अंकित तिवारी के बड़े भाई अंकुर तिवारी ने बताया है कि उनके 59 वर्षीय रिटायर्ड बैंककर्मी पिता उनकी बेटी को लेकर अपने एक दोस्त के साथ गेम जोन में गए थे। उन्होंने अंकुर को बताया कि उन्होंने वहां विनोद कांबली को देखा और जैसे ही वह एक महिला के पास से गुजरे उन्हें पंच मार दिया गया। तिवारी ने बताया कि उनके पिता काफी देर तक संभल नहीं सके। उन्होंने कहा, कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं। मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा। उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.