बिहार के सारण जिले में एक पत्नी ने अपने ही पति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी । चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों की शादी चार दिन पहले ही हुई थी । वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस ने बताया कि रविंद्र सिंह ने 29 जून को सिंकी देवी से गांव के ही एक मंदिर में विवाह किया था । रविंद्र की यह दूसरी शादी थी जबकि आरोपी महिला की यह तीसरी शादी थी । शादी के बाद दोनों तीन दिन तक साथ ही थे ।
चौथी रात को भी दोनों साथ ही थे । पति के सो जाने के बाद सिंकी ने गड़ासे के वार से रविंद्र की हत्या कर दी । हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है । पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.