आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहाँपुर : कोतवाली जलालाबाद के गांव ककराह की निवासी किरन देवी ने बताया कि गांव में ही वह अपने मकान का निर्माण करा रही थी जिस आवासीय जमीन पर मकान का निर्मण कार्य चल रहा था वह जमीन विधवा किरन ने गांव के ही एक रिस्तेदार से 2012 में 125000 रुपये में खरीदी थी जिसको स्टाम्प पर लिखवा लिया था लेकिन आज के समय मे जमीन का भाव बढ़ जाने के कारण दबंग राजपाल सिंह मकान का निर्माण नही होने दे रहा है जिस समय किरन ने यह जमीन खरीदी थी उस समय किरन के पति भी जीवित थे विधवा किरण के एक 16 साल का बेटा है जो कि अभी कुछ कार्य नही करता है राजपाल का नेताओं के साथ उठना बैठना है इसी बात का फायदा उठाकर राजपाल सिंह नेताओं से थाने फोन कराकर निर्माण कार्य रुकवा देता है जलालाबाद पुलिस का तो कहना ही क्या जंहा रिस्वत की हड्डी सामने डाली वहीं मानवता खत्म हो जाती है बिना किसी सबूत के जलालाबाद पुलिस ने गरीब विधवा महिला का निर्माण कार्य रुकवा दिया जो कि पूर्ण होने ही बाला ही था निर्माण रुक जाने की बजह से गरीब महिला का काफी नुकसान हो रहा है लेकिन जलालाबाद पुलिस को दिखाई नही दे रहा है दबंग
आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहाँपुर : कोतवाली जलालाबाद के गांव ककराह की निवासी किरन देवी ने बताया कि गांव में ही वह अपने मकान का निर्माण करा रही थी जिस आवासीय जमीन पर मकान का निर्मण कार्य चल रहा था वह जमीन विधवा किरन ने गांव के ही एक रिस्तेदार से 2012 में 125000 रुपये में खरीदी थी जिसको स्टाम्प पर लिखवा लिया था लेकिन आज के समय मे जमीन का भाव बढ़ जाने के कारण दबंग राजपाल सिंह मकान का निर्माण नही होने दे रहा है जिस समय किरन ने यह जमीन खरीदी थी उस समय किरन के पति भी जीवित थे विधवा किरण के एक 16 साल का बेटा है जो कि अभी कुछ कार्य नही करता है राजपाल का नेताओं के साथ उठना बैठना है इसी बात का फायदा उठाकर राजपाल सिंह नेताओं से थाने फोन कराकर निर्माण कार्य रुकवा देता है जलालाबाद पुलिस का तो कहना ही क्या जंहा रिस्वत की हड्डी सामने डाली वहीं मानवता खत्म हो जाती है बिना किसी सबूत के जलालाबाद पुलिस ने गरीब विधवा महिला का निर्माण कार्य रुकवा दिया जो कि पूर्ण होने ही बाला ही था निर्माण रुक जाने की बजह से गरीब महिला का काफी नुकसान हो रहा है लेकिन जलालाबाद पुलिस को दिखाई नही दे रहा है दबंग
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.