पीएम मोदी दिन पर दिन ख्याति के उस आसमान पर पहुंच रहे हैं जहां लोग जब भी सिर उठाकर देखते हैं तो केवल सम्मान की नजर से. यह मोदी का व्यववहार ही है जो लोगों को उनके करीब आने का मौका दे रहा है. आज में जिन नरेन्द्र मोदी को जानते हैं वे हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं पर वे बार—बार कहते आए हैं कि हमें आप लोगों में से ही एक आम आदमी हूं.
उनकी यह आम सी कहानी को एक शॉर्ट फिल्म में समेटा गया है. जिसका प्रदर्शन आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में किया जा रहा है. जिसे प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद देखेंगे. इसके बाद यह फिल्म आम लोगों के लिए प्रदर्शित की जाएगी.
फिल्म का नाम है ''चलो जीते हैं'', जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे डायरेक्टर मंगेश हदावले ने तैयार किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका चाइल्ड आर्टिस्ट धैर्य दर्जी ने अदा की है. जिसमें आजादी के बाद का समय दिखाया गया है. फिल्म में बताया गया है कि कैसे देश में होने वाली घटनाओं ने एक बालक के मन में छाप छोडी और उसे कुछ नया कर दिखाने के लिए प्रेरित किया.
फिल्ममेकर हदावले का कहना है कि मैंने मोदी जी की नीतियों को प्रमोट करने के लिए फिल्म नहीं बनाई है. ये उनके जिंदगी के शुरूआत की कहानी है. मेरा बच्चों के साथ स्पेशल बॉन्ड रहा है इसलिए ऐसी कहानियां मुझे आकर्षित करती हैं.
जानकारी के अनुसार 32 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग वडोदरा में हुई है. मूवी को 29 जुलाई को रात 9 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.