हड़ताल पर गए लेखपाल संघ जलालाबाद के तहसील अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पर एफआरआई के आदेश
शाहजहाँपुर :जलालाबाद लेखपालों द्वारा की जाने बाली हड़ताल को अवैध घोषित किये जाने के बाद भी हड़ताल न समाप्त करने पर एसडीएम जलालाबाद के आदेश के बाद तीन लेखपालों पर मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश उपजिलाधिकारी जलालाबाद ने दिए। तहसीलदार इरफान उल्ला के निर्देश पर कोतवाली में उ.प्र.लेखपाल संघ के जलालाबाद शाखा के अध्यक्ष इकबाल हुसैन,उपाध्यक्ष विकास मौर्या,तथा लेखपाल सतेंद्र पर एफआईआर दर्ज की गई।एफआईआर में बताया गया उक्त लेखपालों ने संघ के नाम पर लेखपालों को उकसाकर व गुमराह कर हड़ताल में शामिल किया है जिसके कारण ईडिस्ट्रिक,आय,जाति,निवास तथा जनसुनवाई की शिकायतों का निस्तारण नही हो पा रहा है।
आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर :जलालाबाद लेखपालों द्वारा की जाने बाली हड़ताल को अवैध घोषित किये जाने के बाद भी हड़ताल न समाप्त करने पर एसडीएम जलालाबाद के आदेश के बाद तीन लेखपालों पर मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश उपजिलाधिकारी जलालाबाद ने दिए। तहसीलदार इरफान उल्ला के निर्देश पर कोतवाली में उ.प्र.लेखपाल संघ के जलालाबाद शाखा के अध्यक्ष इकबाल हुसैन,उपाध्यक्ष विकास मौर्या,तथा लेखपाल सतेंद्र पर एफआईआर दर्ज की गई।एफआईआर में बताया गया उक्त लेखपालों ने संघ के नाम पर लेखपालों को उकसाकर व गुमराह कर हड़ताल में शामिल किया है जिसके कारण ईडिस्ट्रिक,आय,जाति,निवास तथा जनसुनवाई की शिकायतों का निस्तारण नही हो पा रहा है।
आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहाँपुर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.