रायबरेली (डलमऊ)। विकासखंड दीन शाह गौरा क्षेत्र के चंदाई चरूहार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क ड्रेस वितरण एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार सिंह उर्फ बच्चा भैया , प्रधानाचार्य अजय प्रकाश उर्फ आशीष सिंह, ग्राम प्रधान इंद्रपाल यादव जूनियर संघ अध्यक्ष दान बहादुर यादव वरिष्ठ प्रधानाध्यापक मोहम्मद अख्तर सत्येंद्र चौधरी हेमंत सिंह की उपस्थिति में कुल 68 छात्रों को ड्रेस वितरित किया गया। जिसमें 25 छात्र व 43 छात्राएं शामिल थी। छात्र-छात्राओं द्वारा ड्रेस पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे। इस ड्रेस वितरण कार्यक्रम के उपरांत मिड डे मील के तहत बने भोजन में रोटी सब्जी को चखकर मिड डे मील के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया। वही इस ड्रेस वितरण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ प्रधानाध्यापक मोहम्मद अख्तर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की ओर से जारी सभी योजनाओं का यदि बखूबी से पालन किया जाए तो निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के स्तर को बेहतर और व्यापक बनाया जा सकता हैऔर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखार कर इसे विश्व पटल पर प्रस्तुत किया जा सकता है । वही इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशीष सिंह ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र विद्यालय में उपस्थित होकर खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और शिक्षित होकर विद्यालय सहित अपने गांव व जिले का पूरे देश में नाम रोशन करें। इस दौरान स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बिटुला सहित छात्र छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे।
नितेश चौधरी
पत्रकार,रायबरेली
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.