कटरा ५ जुलाई (रोहित शर्मा) बुधवार को कटरा रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन में पौधे लगाने की शुरुआत की गई। जिसमें विभिन्न पौधों के लगभग 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है यह पौधे सभी पुलिस स्टेशनों सहित पुलिस पोस्टों और रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ किनारों पर लगाए जाएंगे ।पहले उदाहरण में 300 पौधे लगाए जाएंगे वही रेलवे पुलिस कर्मियों में पौधे लगाने में काफी उत्साह दिखाया।वही एसएसपी रेलवे रंजीत सिंह संबयाल द्वारा बताया गया की रेलवे पुलिस कर्मियों की मेहनत पर्यावरण को रिचार्ज करेगी और इसे प्रदूषण मुक्त करने में रेलवे पुलिस का यह कदम सार्वजनिक है। और पौधे लगाने के लिए स्थानीय नागरिकों को जागृत भी किया। वही इस अवसर पर एसएसपी रेलवे रंजीत सिंह संबयाल एसडीपीओ रेलवे एस एच ओ रेलवे सहित अन्य रेलवे पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
आज की सत्ता न्यूज़
राजेन्द्र भगत सह -संपादक जम्बू & कश्मीर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.