टीवी के फेमस शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी का निधन हो गया है. रीता भादुड़ी के निधन से टीवी ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है. आपको बता दें, रीता टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना-माना चेहरा रही हैं.
रीता भादुड़ी के निधन की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी. शिशिर शर्मा ने लिखा, "बड़े दुख के साथ मैं इस बात की सूचना दे रहा हूं कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में होगा. हम सबके लिए वो मां की तरह थीं. उन्हें बहुत याद करेंगे..."
रिपोर्ट्स की मानें तो रीता भादुड़ी पिछले काफी दिनों से सेहत के चलते परेशान थीं. हाल ही में उनकी सेहत में काफी गिरावट भी देखी गई थी. यही कारण था कि रीता भादुड़ी को हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना पड़ता था. इतना ही नहीं खराब सेहत के बावजूद भी रीता ने अपने टीवी शो की शूटिंग जारी रखी थी.
रीता भादुड़ी के साथ काम करने वाले एक्टर्स ने बताया है कि जब भी उन्हें खाली समय मिलता तो वो सेट पर ही आराम कर लेती थीं. इसमें शो के मेकर्स भी उनका साथ देते थे क्योंकि रीता की काम के प्रति लगन देखकर ही 'निमकी मुखिया' के शूटिंग शेड्यूल उनकी सहूलियत के हिसाब से तए किए जाते थे.
रीता भादुड़ी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, "बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें. मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है. मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं."
"मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है. ऐसे लोगों के साथ काम करना आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है.’ बताते चलें कि शो ‘निमकी मुखिया’ को काफी पसंद किया जा रहा था.
रीता भादुड़ी टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहानियां जैसे बड़े सीरियल्स में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने दर्जनों फिल्मों में भी अहम रोल निभाए हैं, जो कि सदियों तक याद रखे जाएंगे. रीता ने 70 से लेकर 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था.
रीता भादुड़ी टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहानियां जैसे बड़े सीरियल्स में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने दर्जनों फिल्मों में भी अहम रोल निभाए हैं, जो कि सदियों तक याद रखे जाएंगे. रीता ने 70 से लेकर 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था.
रीता भादुड़ी के निधन की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी. शिशिर शर्मा ने लिखा, "बड़े दुख के साथ मैं इस बात की सूचना दे रहा हूं कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में होगा. हम सबके लिए वो मां की तरह थीं. उन्हें बहुत याद करेंगे..."
रिपोर्ट्स की मानें तो रीता भादुड़ी पिछले काफी दिनों से सेहत के चलते परेशान थीं. हाल ही में उनकी सेहत में काफी गिरावट भी देखी गई थी. यही कारण था कि रीता भादुड़ी को हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना पड़ता था. इतना ही नहीं खराब सेहत के बावजूद भी रीता ने अपने टीवी शो की शूटिंग जारी रखी थी.
रीता भादुड़ी के साथ काम करने वाले एक्टर्स ने बताया है कि जब भी उन्हें खाली समय मिलता तो वो सेट पर ही आराम कर लेती थीं. इसमें शो के मेकर्स भी उनका साथ देते थे क्योंकि रीता की काम के प्रति लगन देखकर ही 'निमकी मुखिया' के शूटिंग शेड्यूल उनकी सहूलियत के हिसाब से तए किए जाते थे.
रीता भादुड़ी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, "बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम करना छोड़ दें. मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है. मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं."
"मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है. ऐसे लोगों के साथ काम करना आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है.’ बताते चलें कि शो ‘निमकी मुखिया’ को काफी पसंद किया जा रहा था.
रीता भादुड़ी टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहानियां जैसे बड़े सीरियल्स में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने दर्जनों फिल्मों में भी अहम रोल निभाए हैं, जो कि सदियों तक याद रखे जाएंगे. रीता ने 70 से लेकर 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था.
रीता भादुड़ी टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहानियां जैसे बड़े सीरियल्स में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने दर्जनों फिल्मों में भी अहम रोल निभाए हैं, जो कि सदियों तक याद रखे जाएंगे. रीता ने 70 से लेकर 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.