कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इसमें 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करने को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं और इशारा देते है कि मोदी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी संस्थाओं, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरिबों पर हमले कर रही है, वहीं कांग्रेस देश की आवाज़ बनने की अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि आरएसएस के संगठनतमक मज़बूती और वित्तीय ताक़त से लड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों को रणनीतिक गठबंधन करना होगा। उसके लिए सभी को निजी महत्वकांक्षा को त्यागना होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह पीएम मोदी द्वारा खुद अपनी तारीफ करने और जमुले गढ़ने को लेकर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दावों के लिए कृषि क्षेत्र में सालाना 14% की विकास दर चाहिए, जो कहीं आसपास नहीं दिख रही।
बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी संस्थाओं, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरिबों पर हमले कर रही है, वहीं कांग्रेस देश की आवाज़ बनने की अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि आरएसएस के संगठनतमक मज़बूती और वित्तीय ताक़त से लड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों को रणनीतिक गठबंधन करना होगा। उसके लिए सभी को निजी महत्वकांक्षा को त्यागना होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह पीएम मोदी द्वारा खुद अपनी तारीफ करने और जमुले गढ़ने को लेकर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दावों के लिए कृषि क्षेत्र में सालाना 14% की विकास दर चाहिए, जो कहीं आसपास नहीं दिख रही।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.