(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज गदागंज रायबरेली मे हाल ही मे आये आई जी लखनऊ के यहा से एस ओ रविन्द्र सोनकर की कार्यशैली से जनता नाखुश
ये मामला थाने परिसर मे आई हुई जनता का है जो की साफ साफ फोटो मे दिखाई दे रहा की कैसे जमीन मे बैठ कर थाना प्रभारी का कर रहे हैं इन्तजार लेकिन महोदय अपने रूम से निकलते ही कैसे अपनी चार पहिया वाहन मे बैठ कर फुर हो जाते हैं बल्की यही नही वही पर बैठे पत्रकारो से भी नही पूछना चाहते हैं की आप सब को किसी तरह का काम तो नही है जब ये हाल है महोदय का की ना ही फरियादी से मिलना ना ही पत्रकार से मिलना मूनासिब नही समझ रहे हैं वही एक मामला और देखने को मिला ग्रामीण बैक जलालपुर धई का है जो की एक गरीब किसान को बेकूफ बना कर के सी सी से 48000 रूपये ले लिए जिसकी तहरीर देने आए शिवबालक पुत्र शिव पलटन निवासी भगवंत पुर चंदहनिया फरियादी को पहले घंटो न्याय के लिए करना पड़ा है इंतजार लेकिन थाना प्राभारी ने किसी से कुछ नही पूछना मुनासिब समझा की आप लोगों को किसी तरह की परेशानी तो नही है जैसे लग रहा है की महोदय ने किसी न्योता मे बुलाया है सबको इस लिए पूछना मूनासिब नही समझा वही तीसरा मामला
गदागंज थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी जलालपुर धई मे हरे पेड़ों की कटान चल रही जिससे ये साबित होता है की पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों की कटान जोरो पर चल रही है
वही वहा पर मौजूद जनता ने Co डलमऊ विनीत सिंह को मामले से अवगत कराया क्या यही है योगी जी का ड्रीम उत्तर प्रदेश
ये मामला थाने परिसर मे आई हुई जनता का है जो की साफ साफ फोटो मे दिखाई दे रहा की कैसे जमीन मे बैठ कर थाना प्रभारी का कर रहे हैं इन्तजार लेकिन महोदय अपने रूम से निकलते ही कैसे अपनी चार पहिया वाहन मे बैठ कर फुर हो जाते हैं बल्की यही नही वही पर बैठे पत्रकारो से भी नही पूछना चाहते हैं की आप सब को किसी तरह का काम तो नही है जब ये हाल है महोदय का की ना ही फरियादी से मिलना ना ही पत्रकार से मिलना मूनासिब नही समझ रहे हैं वही एक मामला और देखने को मिला ग्रामीण बैक जलालपुर धई का है जो की एक गरीब किसान को बेकूफ बना कर के सी सी से 48000 रूपये ले लिए जिसकी तहरीर देने आए शिवबालक पुत्र शिव पलटन निवासी भगवंत पुर चंदहनिया फरियादी को पहले घंटो न्याय के लिए करना पड़ा है इंतजार लेकिन थाना प्राभारी ने किसी से कुछ नही पूछना मुनासिब समझा की आप लोगों को किसी तरह की परेशानी तो नही है जैसे लग रहा है की महोदय ने किसी न्योता मे बुलाया है सबको इस लिए पूछना मूनासिब नही समझा वही तीसरा मामला
गदागंज थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी जलालपुर धई मे हरे पेड़ों की कटान चल रही जिससे ये साबित होता है की पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों की कटान जोरो पर चल रही है
वही वहा पर मौजूद जनता ने Co डलमऊ विनीत सिंह को मामले से अवगत कराया क्या यही है योगी जी का ड्रीम उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.