इंदौर ३ जुलाई .इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती पीड़िता के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। मंगलवार को अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब बच्ची को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दो से तीन हफ्ते के अंदर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। खाने के लिए उसे अभी बिस्किट, दूध, चाय और जूस दिया जा रहा है। अब वह परिजन से ठीक से बात भी कर रही है एम वाय अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टरों का शाम 7 बजे केंडल मार्च मंदसौर की पीड़ित बच्ची को जल्दी से जल्दी त्वरित इंसाफ दिलाने और आर्थिक सहयोग करने के लिए एम वाय अस्पताल के जूनियर डॉक्टर एक जुट हो कर आज शाम 7 बजे एम वाय अस्पताल परिसर में केंडल मार्च निकालेंगे । जूडा अध्य्क्ष ने बताया कि एम वाय के सभी जूनियर डॉक्टर पीड़ित बच्ची के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता अभियान भी चला रहे। यह सहयोग राशि पीड़ित बच्ची की अस्पताल से छूटटी होने पर परिजनों को भेंट की जाएगी।...
स्टेट ब्यूरो चीफमध्यप्रदेश
श्रीराजू मौर्य
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
स्टेट ब्यूरो चीफमध्यप्रदेश
श्रीराजू मौर्य
आज की सत्ता
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.