जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ की यात्रा पर मौसम की मार लगातार जारी है। बारिश में राहत मिलने के बाद फिर से शुरू हुई यात्रा को मंगलवार को भारी बारिश व पहलगाम और बालटाल के रास्तों में भूस्खलन होने के कारण एक बार फिर रोक दिया गया । यात्रा के दौरान अब तक कुल 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग घायल हैं।
भारी बारिश से रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन के कारण मलबा इकट्ठा हो गया है। रास्तों से मिट्टी हटाने का काम तेजी से जारी है। तब तक के लिए यात्रियों को कैंपों में ही रहने का आदेश दिया गया है। पूरी तरह से मलबा हटने और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रियों को आगे रवाना किया जाएगा।
केंद्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि, श्री अमरनाथजी यात्रा के दौरान बालटाल मार्ग पर भूस्खलन के कारण बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान से आहत हूं। भगवान उनके परिवार को साहस दे। घायलों के शीघ्र रिकवरी की प्राथर्ना करता हूं।
बता दें कि खराब मौसम के चलते बीते शनिवार से यात्रा रुकी हुई थी। मंगलवार को मौसम साफ होने पर यात्रा को शुरू किया गया लेकिन शाम को अचानक मौसम खराब होने पर यात्रा रोक दी गई। मंगलवार को करीब तीन हजार श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना किया गया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.