गौतमबुद्घनगर के शाहबेरी गांव में निर्माणाधीन इमारत के ढहने के मामले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक परियोजना अख्तर अब्बास जैदी व प्रबंधन वी पी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इमारत के मलबे से अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं। एनडीआरएफ के साथ आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में लगे हैं।
17 जुलाई को हुई घटना में बिल्डिंग के अचानक गिरने से कई लोग इसके नीचे दब गए थे। जिसके बाद मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने मामले पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये व मजदूर की मौत होने पर उसके परिवारीजनों को यह सहायता अनुमन्य सहायता राशि के अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए हैं।...
17 जुलाई को हुई घटना में बिल्डिंग के अचानक गिरने से कई लोग इसके नीचे दब गए थे। जिसके बाद मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने मामले पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये व मजदूर की मौत होने पर उसके परिवारीजनों को यह सहायता अनुमन्य सहायता राशि के अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए हैं।...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.